व्हीआईएसएम हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
ग्वालियर। व्हीआईएसएम हॉस्पिटल तुरारी द्वारा आज दिनांक 23/08/2025 को जौरासी हुनमान मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 300 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर, ऑखों एवं दांतों की जॉच, जनरल परीक्षण, छाती रोग, चर्म रोग, जैसी विभिन्न बिमारियों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया। इसके साथ शिविर में वृद्ध मरीजों को फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर के द्वारा थैरेपी एवं एक्सरसाइज करवाई गई एवं मरीजों को हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क दवाँईया भी वितरित की गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने निःशुल्क लाभ ले रहें मरीजों को बताया कि स्वास्थ्य सेवा ही सबसे बड़ी मानव सेवा है। हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुचाना है। हमारे हॉस्पिटल द्वारा निरन्तर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाऐं जा रहें है। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव आज भी एक गंभीर चुनौती है। व्हीआईएसएम हॉस्पिटल का प्रयास है कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐं सहजता से उपलब्ध हों। हमारें द्वारा हॉस्पिटल में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक निःशुल्क ओपीडी चलाई जा रही है जिसका लाभ काफी मरीज उठा रहें है हमारे हॉस्पिटल में डीबीसीएस योजना के तहत मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाता है। इस मौके पर व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम एव नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहें