व्हीआईएसएम में मनाया गया “विश्व स्तनपान सप्ताह ”

Date:2023-08-22 09:49:34

व्हीआईएसएम ग्रुप के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया. समारोह में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं रंगोली  प्रतियोगिता आयोजित  की गयी. इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने अपने प्रेरक उदबोधन में बताया कि स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर में शिशुओ के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर साल अगस्त माह की 01 से 07 तारीख  तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है .दर असल यह स्तन पान से सम्बन्धित विषयो पर जागरूकता बढ़ाने और इसे प्रेरित करने के लिए वर्ल्ड अलायंस फॉर ब्रैस्ट फीडिंग एक्शन  द्वारा समन्वित एक अभियान है .इस वर्ष यह नवजात बच्चो को प्रथम आहार के रूप में माँ के दूध के लिए प्रेरित करने के लिए “कदम बढाओ स्तन पान की ओर, शिक्षित करे और सहयोग करे” की थीम पर आयोजित किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि स्तन पान के बारे में कई माताओ को पर्याप्त जानकारी न होने से बच्चो  में  स्वास्थ्य सम्बन्धी  समस्याएं   देखने में आ रही है. इसके अभाव में बच्चो को कुपोषण  एवं संक्रमण हो जाने का खतरा बना रहता है . माँ का दूध शिशुओ के लिए सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है जिसका कोई  विकल्प नहीं है .इससे न केवल बच्चे का  सर्वांगीण विकास होता है बल्कि माँ से भावनात्मक जुडाव पैदा होता है .यह  नवजात के लिए प्रकृति द्वारा दिया गया  सबसे मूल्यवान उपहार है. अत: में प्रतियोगिता के  निर्णायको ने विभिन्न  प्रतियोगिताओ के विजेताओ के नाम घोषित किये. जिसमे तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रिया राज (बीएससी 21-22) प्रथम , आकाश साहू (बीएससी 22-23) द्वितीय एवं रमाशंकर (बीएससी 20-21) तथा प्रिंस कुमार ( जीएनएम 20-21) ने तृतीय स्थान प्राप्त किये . इसी प्रकार  निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में आकाश साहू (बीएससी 22-23) प्रथम, शालिनी भदोरिया (बीएससी 21-22)  द्वितीय एवं रेशम ( जीएनएम 20-21) तृतीय स्थान  तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि यादव (बीएससी 21-22) प्रथम, मोनू धाकड़(बीएससी 20-21)  एवं मुस्कान कुमारी (बीएससी 21-22) द्वितीय के साथ मुन्ना  तृतीय स्थान पर रहे. रंगोली प्रतियोगिता में निकीता ( जीएनएम 22-23)  एवं छाया साहू (बीएससी 19-20) ने  क्रमशः प्रथम एवं  द्वितीय स्थान पाया. प्रतियोगिता  के विजेताओ को संस्थान के चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर तथा ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र किये. इस अवसर पर नर्सिंग महाविद्यालय  की प्राचार्या सहित शेक्षणिक एवं गैर शेक्षणिक स्टाफ के सदस्य एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे.